बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत

Sep 16, 2023 - 19:08
 0
बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन 

उमस और बादलों के बीच भीषण गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार को दोपहर बाद लगभग 30 मिनट की हुई बारिश से राहत मिली। हल्की बारिश होने के बाद ठंडी हवाएं चलने से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ गई। इससे मौसम सुहाना हो गया। 
 तापमान के बीच भीषण गर्मी का दौर एक सप्ताह से जारी था। दोपहर बाद बारिश होने से तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई, लेकिन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल मालाखेड़ा रोड पुराने अस्पताल के पास मेव मोहल्ला स्थित बस स्टैंड स्टेट हाईवे पर बरसाती पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । 
सुबह से ही भीषण गर्मी का अहसास हो रहा था। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश आने से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं ने पसीना-पसीना हो रहे लोगों को राहत दी। उपखंड क्षेत्र में कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश भी हुई। इससे निचे स्तर पर एवं गड्डो में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली।
वहीं स्टेट हाईवे पुराने अस्पताल के पास मोदी पेट्रोल पंप के सामने नवीन बस स्टैंड ज्यादातर सड़कों व गलियों में पानी जमा हो गया। बरसाती पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बरसात के कारण  तहसील कार्यालय उपखंड कार्यालय विभाग  का परिसर जलमग्न हो गया। कस्बे की किसी भी सड़क से गंदे पानी की निकासी ठीक ढंग से न होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इतना पानी भर गया कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। बरसात के कारण गांव ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी गलियों व सड़कों पर जमा हो गया, जिससे ग्रामीणों के साथ ही वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई।
उधर बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर दिखाई दी। किसानों का कहना है।कि फसल की कटाई के बाद अगली फसल के लिए खेतों की जुताई की जा रही है। जिसमें काफी पानी की जरूरत है और बिजली पर्याप्त नहीं मिल रही है। अब बरसात के बाद वे खेत की जुताई कर सकेंगे। तेज हवा और हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है। वही आवागमन में पानी भर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................