उपखंड भुसावर के ग्राम बल्लभगढ़ के नगला दौलतपुर से मादा जरख को सफलतापूर्वक किया रैस्क्यू मादा जरख
वैर भरतपुर राजस्थान
उपखंड भुसावर के ग्राम बल्लभगढ़ के नगला दौलतपुर में वन विभाग की टीम द्वारा मादा जरख को सफलतापूर्वक रैस्क्यू किया गया।वन विभाग के फोरेस्टर नरेश कुमार सैनी नाका सीता छैड ने बताया कि ग्राम बल्लभगढ़ के नगला दौलतपुर में रधुनाथ सैनी के धर मादा जरख होने की ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही फौरेस्टर नरेश कुमार सैनी मय टीम के मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणजनों की सहायता से मादा जरख का सफलतापूर्वक रैस्क्यू किया।मादा जरख को देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।मादा जरख के चोट लगी होने के कारण वन विभाग की टीम मादा जरख को उपचार के लिए वन पौधशाला लेकर आईं। जिसका वन पौधशाला में उपचार करवाया जा रहा है।वन विभाग की टीम में वनपाल नाका सीता छैड नरेश कुमार सैनी फोरेस्टर, रविन्द्र सिंह, हरिओम सैनी,लखन सिंह, हरगोविंद,रामजीत, भगवान सिंह,गिरवर सैनी शामिल थे।