घाटमीका संघर्ष समिति ने स्थानीय समस्याओं के संबंध में महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी पहाड़ी को ज्ञापन दिया

Sep 19, 2023 - 09:54
Sep 19, 2023 - 11:05
 0
घाटमीका संघर्ष समिति ने स्थानीय समस्याओं के संबंध में महामहिम राज्यपाल  के नाम उपखंड अधिकारी पहाड़ी को ज्ञापन दिया
उपखंड अधिकारी सुनीता यादव को दिया ज्ञापन

 पहाड़ी (डीग) घाटमीका संघर्ष समिति के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय समस्याओं के संबंध में महामहिम राज्यपाल राजस्थान, के नाम उपखंड अधिकारी सुनीता यादव पहाड़ी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में विधानसभा क्षेत्र कामां में स्थानीय विधायक जाहिदा खान के द्वारा कीये जा रहे भ्रष्टाचार,ओवरलोड अवेध खनन, सड़कों की हालत, विधायक जाहिदा खान के द्वारा रॉयल्टी का नाम पर अवैध वसूली और नासिर जुनेद प्रकरण हत्याकांड में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित वित्तीय सहायता अभी तक ना मिलना। पुलिस का दुरुपयोग कर विरोध करने वाले लोगों को झूठे मुकदमों में गिरफ्तार करवाना आदि मुद्दों को रेखांकित किया। ज्ञापन देने वाले सदस्यों में घटमीका संघर्ष समिति सदस्य इनामुल हसन जोधपुर,वसीम अकरम जोतगावेती, फारूक मास्टर हुजरा, मोहम्मद आरिफ बिलग, तारीफ खांन बिलग, वहीद खान बिलग, चौधरी रईस मांदोर, आसर सामलेर आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

भगवानदास पहाड़ी ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ