स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में महाविद्यालय को किया प्लास्टिक मुक्त
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ रामकिशोर उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार महात्मा गाँधी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए सफाई के प्रति विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 70 स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया और परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया। कार्यक्रम समन्वयक शिवानी और सह-समन्वयक तन्नू ने जानकारी दी कि सबसे पहले विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में फैली प्लास्टिक की थैलियों और रैपर्स को इकट्ठा किया तत्पश्चात पूरे परिसर में सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि महात्मा गाँधी के जन्मोत्सव तक महाविद्यालय में विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से युवाओं में स्वच्छ पर्यावरण के प्रति सकारात्मक चेतना जाग्रत करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ. विजय गुप्ता, राजवीर मीणा तथा विक्रम सिंह ने प्रदान किया। इस दौरान स्टाफ सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, शिवराम मीणा, सौम्या बारेठ उपस्थित रहे।