ग्राम लखनपुर -वैर रोड डोम बारी के पास खेत से अजगर सांप को किया रैस्क्यू
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय) उपखंड वैर के ग्राम लखनपुर -वैर रोड डोम बारी के पास एक व्यक्ति के खेत में अजगर सांप के निकलने से खेतों में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ग्राम लखनपुर -वैर रोड डोम बारी के पास खेत पर पहुंची और अजगर सांप को काफी मशक्कत के बाद रैस्क्यू किया।वन विभाग के फोरैस्टर नरेश कुमार सैनी ने बताया कि ग्रामीणजनों ने सूचना दी कि लखनपुर -वैर रोड डोम बारी के पास खेत में लगभग 10-12 फुट लम्बा काफी मोटा अजगर सांप है। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।ग्रामीणजनो की सूचना पर वन विभाग की टीम फोरैस्टर नरेश कुमार सैनी मय टीम के मौके पर पहुंचे और अजगर सांप का सफलतापूर्वक रैस्क्यू किया। अजगर सांप का सफलतापूर्वक रैस्क्यू करने के बाद सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ा गया।वन विभाग की टीम में रामजीत सैनी, देवेंद्र सिंह, भगवान सिंह सैनी शामिल थे।