खेड़ली कस्बे में दस लक्षण महापर्व पर जैन मंदिरों में श्रीजी का किया गया अभिषेक, पूजन शांति धारा हुई
खेड़ली (रोहित सिंघल) कस्बे में जैन धर्म के दसलक्षण महापर्व के छठवें दिन उत्तम संयम धर्म दिवस पर कस्बे के जैन मंदिरों में सुगंध दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके अभिषेक व पूजन के साथ कर्मों के क्षय व पुण्य उपार्जन के लिए जैन समाज के लोग धूप खेवने का कार्य किया गया। कस्बे के सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में सुबह 6:15 बजे श्री जी का अभिषेक और शांतिधारा व दसलक्षण पर्व धर्म पूजन धूमधाम से किया गया जिसमें जिनेंद्र भगवान का कलशाभिषेक व इंद्र बने छोटे बच्चों ने भगवान का अभिषेक किया सामूहिक पूजन के साथ दशलक्षण धर्म की पूजा की गई वहीं दोपहर में धुप दशमी महा मंडल विधान का अयोजन किया गया शाम को मंदिर जी में कलशाभिषेक हुए इस दौरान महिलाओं ने धूप दशमी का उपवास भी किया पूजा पाठ की रात्री में धुप दशमी कथा का वाचन किया गया वही कस्बे के जैन मंदिरों में सामूहिक रूप से धूप खेवी गई और प्रार्थना की गई। इसके बाद बहार से पधारे शास्त्री जी द्वारा प्रवचन व जैन धर्म के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।वही 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व बनाया जायेगा 30 सितंबर को उत्तम क्षमावाणी पर्व मनाया जायेगा जिसमें सभी जैन समाज के छोटे बच्चे से लेकर महिला पुरुष सभी से आपस में हुए मतभेद व गलतियों को लेकर क्षमा याचना मांगेंगे।वही 1 अक्टूबर को जैन समाज के लोगों द्वारा भगवान श्री जी का धूमधाम से रथ निकाला जायेगा।इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन मंत्री राजेंद्र जैन उपमंत्री रमेश चंद जैन प्रेमचंद जैन अध्य्क्ष सुशील जैन शिखर चंद जैन मास्टर जी कपूर चंद जैन बाबूलाल जैन सुनील जैन ताराचंद, मुन्नालाल जैन अशोक कुमार विमल दिलीप सुनील तरुण नरेंद्र शाह प्रमोद जैन निखिल जैन व नितिन जैन सहित अनेक जैन समाज के लोग महिला पुरुष बच्चे आदि मौजूद रहे।