राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 श्री दुर्बल नाथ जी महाराज की 162 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई
नौगांवा अलवर(छगन चेतिवाल)
राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 श्री दुर्बल नाथ जी महाराज की 162 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अलवर जिले में खटीक छात्रावास पर मनाई गई नवनिर्वाचित अध्यक्ष छैल बिहारी किराड़ ने बताया कि भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष जलझूलनी एकादशी पर राष्ट्रीय संत शिरोमणि श्री दुर्बल नाथ जी महाराज के 162 वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा के साथ झांकियां निकाली गई और प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम में अनेकों मंचों द्वारा झांकियां का जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया हरभक्त बाबा की भक्ति में लीन था खटीक समाज के आस्था के प्रतीक एवं राष्ट्रीय संत श्री दुर्बलनाथ जी की जयंती कार्यक्रम को खटीक समाज पूरे भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर खटीक समाज द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया सोमवार की सांय को खटीक छात्रावास अलवर में श्री दुर्बलनाथ जयंती एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के चुनाव संपन्न हुआ जिसमे खटीक समाज ने छैल बिहारी किराड़ को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
नवनियुक्त अध्यक्ष ने बताया की उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी की संत दुर्बलनाथ जी के नाम खटीक समाज कल्याण बोर्ड का गठन हो सरकार अपने इसी कार्यकाल में इसका गठन करे
अलवर जिले में जन्मे ख्याति प्राप्त संत दुर्बलनाथ जी ने मानव कल्याण के लिए अपनी वाणियो के मध्यम से तंत्र मंत्र जादू टोना, आदि आडंबर का खंडन किया है इस मौके पर जीतू सांवरिया छगन चेतीवाल त्रिलोक बसवाल गोपाल महेंद्र वारिया वीके वर्मा अमित चंद सोलंकी सीताराम किराड़ विश्वेंद्र कंम्वाल धारा कंम्वाल महेंद्र राजोरा आदि मौजूद है