गाडरमाला में आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन निशुल्क दवा व जांचें की
गुरलाँ (बद्रीलाल माली) गाडरमाला राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं आयुष हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टर गाडरमाला में आयुष्मान भव: के अन्तर्गत आयुष हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में उच्च रक्तचाप, प्रमेह, कैंसर,मेदो रोग एवं मौसमी बिमारीयो कि लगभग 70 रोगियों कि जांच कर स्क्रीनिंग कि गयी। तथा साथ ही उपचार कर आयुर्वेद से कैसे स्वस्थ रहें इस पर जानकारी दी गई। साथ ही ऋतुचार्य एवं दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया गया। औषधालय में लगे औषधि पौधे अश्वगंधा, हल्दी, पत्थरचट्टा, नीम, गिलोय, अडूसा, ग्वारपाठा ,अदरक ,अजवाइन, आवाला ,बहेड़ा ,हरड आदि के बारे में ग्रामीण जनको विस्तार से समझाया गया और इस औषधि पौधों को किस प्रकार उपयोग में लिया जाता है इसकी जानकारी दी गई इस आयुष्मान भव: मेले में डॉक्टर धीर सिंह मीणा एवं कंपाउंडर गोपाल लाल योग अनुदेशक कुलदीप सिंह उमा कुमारी सालवी एएनएम संजू कवर आशा सहयोगिनी लाली शर्मा , विमला शर्मा, किरण यादव, पुष्पा सैन,मनंसा कवर सभी का सहयोग रहा ।