रायपुर मे दिखाई दी रामजन्म भूमि की जन्म स्थली:जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा रायपुर
गुरला, (बद्री लाल माली)
अयोध्या में बन रहे हैं राम मंदिर का ठीक वैसा ही स्वरूप मंदिर रायपुर गांव में भी बनाया गया श्री राम मंदिर झांकी निर्माण मारुति सेवक समूह और ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंडल के अथाह कठिन परिश्रम से हुआ है
थर्माकोल से निर्मित राम मंदिर का निर्माण कार्य जनवरी में शुरू हुआ इस मंदिर को बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मंदिर का निर्माण करने में मुख्य भूमिका देवेंद्र माली और अनिलमाली की रही दोनों पेशे से व्यवसाई हैं रोज अपने काम से फ्री होकर रात में बैठकर मंदिर का निर्माण करते थे रात को 2:00 से 3:00 जब दोनों वापस अपने घर जाते थे तब गश्त लगाती पुलिस प्रशासन द्वारा पूछताछ का भी सामना करना पड़ा और फिर धीरे-धीरे ग्रुप के दूसरे मेंबर को भी जोड़ा गया और केवल रात में ही काम कर के इन्होंने इस मंदिर का निर्माण किया मंदिर परिसर का क्षेत्रफल 8 फीट * 8 फीट है और मंदिर की ऊंचाई साडे 6 फुट है मंजिल मंदिर को तीन मंजिला बनाया गया है मंदिर में कुल 273 पिलर लगे हैं और उन पर बारिक निकासी करी गई है मंदिर में कुल 25 गुम्बद है इस मंदिर के निर्माण में अनुमानित व्यय 15000 बताया गया है और इतने बड़े मंदिर को रखने की व्यवस्था पर दूसरे मंडलों द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है कुछ लोगों की राय तो यह भी है कि इस मंदिर को अयोध्या धाम ले जाया जाए