डोरोली पंचायत मे अलवर कलेक्टर के निर्देशन मे रास्ता खोलो अभियान के तहत अवरूद्ध रास्तो को खोला गया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-डोरोली मे अलवर कलेक्टर डाक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन मे शुक्रवार को रैणी प्रशासन द्वारा रास्ता खोलो अभियान के तहत अवरूद्ध रास्तो को खुलवा कर गौरव बेटी पट्टिका लगवाई गई। ग्राम लालका मे पीडब्लूडी रोड से काटवाडी सीमा की और जाने वाले रास्ते (खसरा नम्बर-124) गैर मुमकिन को खुलवाकर प्रतिभावन बेटी रेखा गुर्जर और कुमकुम नरुका बेटियो के नाम की पट्टिका लगाई गई। इसी तरह से टोडा ज्ञान सिंह स्कूल मे हो रहे अतिक्रमण को हटवा कर रैणी प्रशासन द्वारा राजगढ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी मे स्कूल की अधूरी पड़ी बाउण्ड्री के काम को चालू कराया।
इस दौरान रैणी एसडीएम रिया डाबी व रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर तथा नायब तहसीलदार राम खिलारी मीना और पटवारी शकुन्तला , पटवारी गोपाल लाल कोली , कानून गो व ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र चौधरी तथा राजेंद्र मीना एलडीसी सहित वार्ड पंच तथा राजगढ एसएचओ व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी डोरोली पंचायत सरपंच प्रतिनिधी छज्जू गुर्जर के द्वारा दी गई है।