रामगढ के बीजवा-मानकी सड़क मार्ग को पत्थर डाल कर किया अवरुद्ध: वाहन चालक हो रहे परेशान
रंगदारी मांगने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी आज तक नहीं हुई कार्यवाही
पूर्व में रायल्टी ठेकेदार से दो लाख रुपए सरपंच को और दस दस हजार रुपए 15 लोगों को रंगदारी मांगने से मना करने पर कर चुके हैं मारपीट और जला कर चुके हैं घायल
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ उपखण्ड के बीजवा, औडेला, माणकी सहित अन्य क्षेत्र में लीज की खानों में हो रहे खनन की रायल्टी वसूलने के लिए सरकार ने एक कम्पनी को ठेका छोड़ रखा है। कम्पनी द्वारा रारल्टी वसूलने के लिए बीजवा और माणकी में अपने कर्मचारी बैठा रखे हैं।
इनके पास एक अगस्त को एक व्यक्ति आया और स्वयं को सरपंच बताते हुए कहा कि दो लाख रुपए मुझे और दस दस हजार रुपए मेरे 15 आदमियों को दोगे तभी रायल्टी ठेका चला पाओगे। इस पर ठेकेदार के कर्मचारियों ने मना किया तो 2 अगस्त कोदस पंद्रह लोग बीजवा नाके पर आए और आते ही मारपीट शुरू कर दी साथ ही कुछ कर्मचारियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला कर घायल कर दिया
इस मामले में ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा उसी दिन रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। उस मामले में प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर सेआज तक कार्यवाही ना होने से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए और मानकी बीजवा सडक मार्ग पर बडे बडे पत्थर डाल मार्ग अवरूध कर दिया।जिससे लीज खानों से खनीज को लेजाने वाले वाहनों को परेशानियों के साथ साथ आवागमन करने की आमजन एवं वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारे में 16 अगस्त को ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंप मार्ग खुलवाने की मांग की है। इधर रायल्टी ठेकेदार कोतवाल सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा एसपी से मिले रंगदारी मांगने वालों की गिरफ्तारी और आम सडक मार्ग खुलवाने की मांग की है पूर्व में इस मामले को लेकर एसडीएम के नाम एसडीएम के सहायक जयराम मीणा को ज्ञापन भी सौंपा गया है मार्ग खुलवाने और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। रॉयल्टी ठेकेदार संचालक कोतवाल सिंह ने बताया की सड़क अवरुद्ध होने से रॉयल्टी व सरकार को काफी नुकसान पहुंच रहा है