विद्यालयों में ड्रेस कोड होगा लागू वरना होगी कार्रवाई
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। स्कूलों में ड्रेस कोड लागू होगा। जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार को सरकारी स्कूल में हिजाब पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है स्कूल में जो हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। उसकी जांच की जाएगी। शिक्षा मंत्री का कहना है कि स्कूल में किसी भी तरह का धर्मांतरण नहीं किया जाएगा। स्कूल की जो प्रार्थना है उसे ही किया जायेगा। दूसरी तरह की कोई भी प्रार्थना नहीं करवाई जाएगी। जिसे सभी को करनाअनिवार्य है। ऐसा नहीं किया जाने पर कार्रवाई की जायेगी। वहीँ राजस्थान के सभी स्कूलों में ड्रेस कोड तो पहले से ही लागू है।लेकिन अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है प्रदेश के सभी स्कूलों में मां सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति भी होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उस स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। वहीँ पाठ्यक्रम में जिन महापुरुष के बारे में बताया गया है उन्हीं महापुरुषों के बारे में पढ़ाना अनिवार्य है। अध्यापक द्वारा अवहेलना की गई तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।