विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाकर थाना प्रभारी नारायणपुर ने दिया हरियाली खुशहाली का संदेश
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर उपखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी अजीत कुमार, नारायणपुर ने मय स्टाफ एक अनूठी और पर्यावरण प्रेमी की भूमिका निभाते हुए 5 औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की अपील की ।साथ ही साथ संदेश दिया कि
मनुष्य तथा अन्य जीवों को अपने जीवन के प्रति संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषित पर्यावरण का प्रभाव पेड़ पौधे एवं फसलों पर पड़ा है। समय के अनुसार वर्षा न होने पर फसलों का चक्रीकरण भी प्रभावित हुआ है ।प्रकृति के विपरीत जाने से वनस्पति एवं जमीन के भीतर पानी पर भी इसका बुरा प्रभाव देखा जा रहा है ।जमीन में पानी के स्त्रोत कम हो गए हैं। इस पृथ्वी पर कई प्रकार के अनोखी एवं विशेष नस्ल की तितली, वन्य जीव ,पौधे विलुप्त हो चुके हैं। पर्यावरण को बचाने का यही उपयुक्त समय है जब हम सब को एकत्रित होकर पर्यावरण को सुरक्षित और उसके विकास की कोशिश करनी चाहिए उसकी विभिन्न तरीके अपनाए जा सकते हैं जैसे :-जंगलों को न काटे। जमीन में उपलब्ध पानी का उपयोग तभी करें जब आपको जरूरत हो।