सकट चौथ माता मंदिर श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा करवा चौथ व्रत
अलवर,राजस्थान
सकट (3 नवंबर) सकट गांव स्थित चौथ माता मंदिर में बुधवार को सुहागिन महिलाओं का महापर्व करवा चौथ व्रत श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जाएगा। चौथ माता मंदिर के पुजारी हितेश कुमार पाराशर ने बताया कि करवा चौथ व्रत पर मंदिर में श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए चौथ माता की प्रतिमा के दर्शन करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ ही परिवार की सुख समृद्धि के लिए चौथ माता का व्रत रखेंगी। और सकट चौथ माता मंदिर पहुंचकर माता की पूजा अर्चना कर मत्था टेक मन्नत मांगेगी। वही रात को चंद्रमा के दर्शन कर अपना व्रत पूरा करेंगी। पाराशर ने बताया कि करवा चौथ व्रत को लेकर चौथ माता मंदिर में मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट