रीको विभाग अधिकारीयो की अनदेखी के चलते औधोगिक क्षेत्र MIA हुआ बदहाल
आम जन लोगो से दूर होता नजर आ रहा विकास, सडक व हरियाली के नाम लाखो रूपये खर्च करने के बाद नही हुआ विकास, लाखो रूपये खर्च कर विकास के नाम पर विभाग को लगाया चूना
अलवर,राजस्थान
अलवर::- औधोगिक क्षेत्र एम आई ऐ रीको विभाग के अधिकारीयो कि अनदेखी के चलते आम जनता व उधोग पतियो से विकास दूर होता नजर आ रहा है । रीको विभाग अधिकारी विकास के नाम टैन्डर प्रक्रिया कर ठेकेदारो से मिलीभगत कर घटिया निर्माण कर मोटी रकम कमा रहे है जिनको देखने वाला कोई नही है । अभी हाल औधोगिक क्षैत्र एम आई ऐ मे बनाई ग ई सडके पेच वर्क उखड चुकी है जिन पर क ई लाखो रूपये खर्च किये गये है । ऐग्रो फुड पार्क मे 6 लाख रूपये हरियाली के नाम पर खर्च किये गये जो भ्रष्टाचार कि बली चढ कर सूख गये
जिनको भी 6 महिने नही हुऐ । एम आई ऐ मे बदहाल पार्क टुटी फुटी चारदिवारी शौचालय काँम्पलेकस सुचारू रूप से बन्द पडे है खुले पडे गन्दे पानी के नाले जिन पर ढकने के पटाव तक नही जो आज तक अपने सही विकास होने की राह देख रहे है । आम जनता राहगीर व दुकानदार मँहगे भाव कि जमीन लेकर सुविथा कि बाट देख रहा है । रीको विभाग हर साल लीज डीड लेती है लेकिन सुविधाओ के नाम अपनी आँखे बन्द कर रखी है । ऐ सी बी विभाग रीको विभाग दुवार किये गये विकास कार्यो के टेन्डरो का रिकार्ड जप्त कर कार्यवाही करे तो भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है ।
- रिपोर्ट :- भँवर सिह एम आई ऐ गुन्दपुर