मुंडावर उपखंड के नांगल बावला में छाया पेयजल संकट बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण
मुंडावर अलवर
मुंडावर उपखंड के ग्राम पंचायत रानोठ के गांव नांगल बावला में इन दिनों पेयजल संकट गहराया है जिसके चलते ग्रामीणों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है वहीं ग्रामीण अमर सिंह जगमोहन सहित अन्य ने बताया कि नांगल बावला गांव में कई महीनों से गांव की बोरिंग सूखी हुई है जिसके चलते पानी का संकट गहरा गया है इस संबंध में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी सहित जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ उन्होंने बताया कि अगर उनकी पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा
ग्रामीण अमर सिंह ने बताया कि ग्रामीण पानी की तलाश में सुबह से ही इधर-उधर भटक कर एक 2 किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं जिसके चलते उन्हें अपना पूरा दिन पानी लाने में बिताना पड़ रहा है तथा कई बार तो पैसो से भी पानी के टैकर मंगवाना पड़ता है वही ग्राम नांगल बावला में के अधिकतर ग्रामीण दैनिक दिहाड़ी मजदूर हैं जिसके चलते पानी की समस्या कारण उनकी दीहाडी भी छूट रही है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट