पशु चिकित्सालय के मार्ग में जलभराव होने से पशुपालक परेशान

Aug 6, 2020 - 22:30
 0
पशु चिकित्सालय के मार्ग में जलभराव होने से पशुपालक परेशान

सकट अलवर

सकट 6 अगस्त कस्बे के होली वाला बास स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय को जाने वाले मार्ग पर जलभराव होने से पशु चिकित्सालय में अपने पशुओं का इलाज कराने के लिए के लिए आने वाले पशु पालकों सहित पशु चिकित्सालय के स्टाफ के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि पशु चिकित्सालय भवन परिसर के सामने वाले मार्ग पर गत कई महा से घरों से निकलने वाला गंदा पानी वह बारिश का पानी जमा हो रहा है।

जिसके चलते पशु चिकित्सालय में अपने पशुओं का इलाज के लिए आने वाले पशु पालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जलभराव होने से वातावरण दूषित हो रहा है। जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है ।उन्होंने बताया कि नालियों के अभाव के चलते मार्ग में जलभराव हो रहा है। ग्रामीणो वह पशु पालकों ने ग्राम पंचायत प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की है।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow