नगर मे भगवान श्री राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर 2100 घी के दीपको से की गई सजावट
नगर भरतपुर
नगर कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता पवन चौथा नी द्वारा बताया गया की भगवान श्री राम मंदिर शिलान्यास व निर्माण की पूर्व संध्या पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा कस्बे के विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाई गई व 5 अगस्त को भगवान श्री राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर कस्बे के कुंडा मंदिर स्थित श्री राम मंदिर पर सुबह 9:00 बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया व प्रसाद वितरित किया गया इसके पश्चात दोपहर 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक पूरे मार्केट को दीपों के द्वारा भव्य रूप से सजाया गया सामाजिक कार्यकर्ता चौथा नी के द्वारा बताया गया की हमने कस्बे में 2100 घी के दीपक के द्वारा सजावट की गई रात्रि 8:30 बजे सभी मंदिरों में घी के दिए जलाए और कस्बे के सभी दुकानों व बाजारों चौराहे पर दीपक ओं को जलाकर भव्य रूप से सजावट की गई और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी धूमधाम से आतिशबाजी की गई
इस मौके पर मौके पर सफल बनाने के लिए कस्बे वासियों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया एवं दीपों की इसी श्रंखला मैं सभी मंदिरों पर घी के दीए जलाए गए एवं श्री राम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और रात्रि को महा आरती के पश्चात प्रसादी वितरित किया गया इस अवसर पर पवन चौथा नी पीतम पटवार गौरव पंडा निशांत गुप्ता कृष्णा सैनी सुधीर अग्रवाल नीरज सैनी मनीष तिवारी सर्विस सैनी गौरव खंडेलवाल सौरभ मित्तल टिंकल शौकिया विक्रम आरती गौरव मित्तल डॉक्टर विकास शर्मा मौजूद रहे
नगर से लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट