भारतीय ग्रामीण पत्रकार संगठन के जिला महासचिव महेश चन्द मीना ने सरकारी मिडल स्कूल मे वितरित की शिक्षण सामग्री
भारतीय ग्रामीण पत्रकार संगठन के जिला महासचिव महेश चन्द मीना ने सरकारी मिडल स्कूल मे वितरित की शिक्षण सामग्री : पत्रकार मीना राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन का राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव भी है - पीईईओ सुरेश चन्द मीना की मौजूदगी मे बाटी शिक्षण सामग्री साथ मे मौजूद रही SDMC सदस्य हेमलता देवी और सरस डेयरी डायरेक्टर कैलाश चंद मीना व स्कूल स्टाफ
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की सरकारी मिडल स्कूल खोहरा चौहान मे शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव महेश चन्द मीना के द्वारा स्वेच्छापूर्वक शिक्षण सामग्री के रूप मे सभी विधार्थियो को एक एक पेन , पेन्सिल , कोपी , शोपनर , रबड , पुस्तक इत्यादि वितरण की गई।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार मीना इस तरह से शिक्षण सामग्री का वितरण करते रहते है , मीना ने पूर्व मे भी 25 नवम्बर 2022 को अपनी माताजी की पुन्य तिथि पर भी सभी विधार्थियो को इसी तरह से ये सब शिक्षण सामग्री बाटी थी तथा 24 जनवरी 2023 को स्कूल मे वार्षिकोत्सव के दौरान भी और अब 31 मार्च 2023 को पुन: तीसरी बार एक ही सत्र मे वितरित की है। इस दौरान मौजूद बैरेर सीनियर स्कूल प्रिंसिपल और पीईईओ सुरेश चन्द मीना ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव मीना की इस पुनित कार्य के लिए बहुत बहुत प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीना के उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया ऐसे कार्य करना एक बहुत ही आदत है और सभी को ऐसे कार्य मे रूचि लेनी चाहिए
इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव महेश चन्द मीना ने विधार्धियो को सम्बोधित करते हुए बताया कि सभी को विवाह की सालगिरह मनाते समय तथा बर्थ-डे पार्टी के दौरान स्कूल बच्चो को भी शिक्षण सामग्री बाटनी चाहिए इस बात मे स्कूल स्टाफ और पीईईओ सुरेश चन्द मीना ने भी अपनी सहमति जाहिर करते हुए बताया कि आमजन को समझना चाहिए और हर खुशी को स्कूल बच्चो के बीच मे आकर मनाना चाहिए और विधार्थियो को शिक्षण सामग्री वितरित करना बहुत अच्छी बात है। इस दौरान मौजूद खोहरा चौहान सरस डेयरी डायरेक्टर कैलाश चंद मीना ने भी ऐसे कार्य को सराहनीय कार्य बताया तथा SDMC सदस्य व पूर्व वार्ड पंच हेमलता देवी ने भी बच्चो को प्रसन्न मुद्रा मे देखकर उनसे बातचीत भी की।
इस कार्यक्रम के दौरान बैरेर पीईईओ सुरेश चन्द मीना तथा विधालय स्टाफ और SDMC सदस्य व पूर्व वार्ड पंच हेमलता देवी तथा खोहरा चौहान सरस डेयरी डायरेक्टर कैलाश चंद मीना मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी SDMC सदस्य व पूर्व वार्ड पंच हेमलता देवी के द्वारा दी गई।