देवती बांध को ईआरसीपी योजना कि डीपीआर में जुड़वाने के लिए ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सकट (राजेन्द्र मीणा) सकट क्षेत्र के सबसे बड़े देवती राम सागर बांध को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की डीपीआर सूची में जुड़वाने को लेकर मंगलवार को राजगढ़ उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीना को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के ज़रिए बताया कि सकट क्षेत्र का देवती राम सागर बांध 70 हजार लोगों की जीवन रेखा है। देवती बांध से ग्राम पंचायत सकट, राजपुर बड़ा व नाथलवाडा़ के कई गांवो में नहरों के माध्यम से खेतों में फसलों की सिंचाई होती थी। इसके अतिरिक्त गांव देवती, लाँकी, बीरपुर, खेड़ली, प्रधान का गुवाडा़, रामसिंहपुरा,नरवास, मुर्राटा, अणतपुरा से लेकर दुब्बी, भजेड़ा, पृथ्वीपुरा, बालेटा तक के गांवों का भूमिगत जलस्तर बढ़ता है। सकट गांव के समाजसेवी राजकुमार मीणा ने बताया कि देवती बांध को पुनर्जीवित करवाने के लिए क्षेत्र के कई गांवो के लोग पिछले कई सालों से प्रयास कर रहे हैं। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के मौके पर बीधोता गाम पंचायत के सरपंच कमलेश मीणा, पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य नारायण सहाय सेन, राजकुमार मीणा सकट सहित अन्य लोग मौजूद थे।