हर वर्ग को साथ में लेकर के चलना हमारी पहली प्राथमिकता - रणधीर सिंह भिंडर
एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मान एवं स्मारिका विमोचन कार्यक्रम संपन्न
उदयपुर (मुकेश मेनारिया) बाबा रामदेव सत्संग मंडल एवं डॉ अंबेडकर मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी उदयपुर की ओर से एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मान एवं सामाजिक क्रांतिकारी पुरोधा की स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन मेवाड़ क्षेत्र के विभिन्न संत समागम के सानिध्य में मंगलवार को भवरासिया स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ। आयोजक मंडल के दूदा राम मेघवाल संजय मेघवाल मेनार ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं लोक देवता बाबा रामदेव जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्लभनगर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर, अध्यक्षता राष्ट्रीय लेखिका कुसुम मेघवाल , डा अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति संरक्षक वल्लभनगर ओंकार लाल मेघवाल , जिला सतर्कता समिति सदस्य अंबालाल मेघवाल , समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष मांगीलाल बुझडा, रनिया धूणी गादीपति रमेश महाराज, संग्रामपुरा धूणी गादीपति ओंकार महाराज, पीपलवास धूणी सीताराम महाराज एवं मेड़ता आश्रम से जगन्नाथ भारती , ढावा सरपंच मदनलाल कीर , ज्ञान ज्योति निदेशक राहुल कुमार, विनोद मेघवाल जिला परिषद सदस्य, महिला संत गुलाब कुमार राजपूत , भवर लाल मेघवाल के आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर ने अपने उद्बोधन में बताया कि क्षत्रिय समाज हर वर्ग को साथ में लेकर के चलने की भावना रखता है वही यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। भिंडर ने अपने उद्बोधन में रनिया धूणी के गादीपति डुंगा महाराज एवम समाजसेवी भेरुलाल जी मेघवाल के साथ पारिवारिक संबंध बताएं।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं राष्ट्रीय लेखिका कुसुम मेघवाल ने वर्तमान परिपेक्ष में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु हर वर्ग को तैयार रहने का आह्वान किया। वहीं नारी शक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। आयोजक मंडल के रमेश मेघवाल , मिट्ठू लाल मेघवाल ने बताया की कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक ,धार्मिक एवं चिकित्सकीय क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले 125 कार्यकर्ताओं का स्मृति चिन्ह भेंट कर संतो के सानिध्य में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रामदेव सत्संग मंडल के अध्यक्ष सुखदेव सिंह मीणा, डा मदन लाल मेघवाल, मुकेश पुरिया खेड़ी, रामदेव मंदिर समिति मेड़ता अध्यक्ष गणेश लाल मेघवाल , चौखला अध्यक्ष भगवान लाल मेघवाल , राजमल मेघवाल, कैलाश मेघवाल खोखारवास, तहसील अध्यक्ष सोहन लाल मेघवाल, सोसाइटी कोषाध्यक्ष एडवोकेट विजेंद्र मेघवाल, शंकर लाल कानड़ खेड़ा, सोहन लाल वाना ,किशन मेघवाल , दिनेश वाना सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बालू राम मेघवाल ने किया।