मरीजों की संख्या बढ़ी: ओपीडी अनुमानित संख्या से पार ,नारायणपुर में उपजिला चिकित्सालय की दरकार

Sep 26, 2023 - 18:58
Sep 26, 2023 - 20:45
 0
मरीजों की संख्या बढ़ी: ओपीडी अनुमानित संख्या से पार ,नारायणपुर में उपजिला चिकित्सालय की  दरकार


नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर क्षेत्र में बढ़ती मौसमी और वायरल बीमारियां के कारण बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण सर्वाधिक परेशानी मरीजों को हो रही है। सरकार के द्वारा आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए  कई योजनाएं चला रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी चिकित्सालयों में समुचित चिकित्सा सुविधाएं नही होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पढता है। कई बार समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों की जान पर बन जाती है।  राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर में मात्र तीस बैंड की सुविधा है लेकिन ओपीडी सात सो से पार पहुंच रही है और इस समय मौसमी बीमारियों की भरमार होने से चिकित्सालय में मरीजों के उपचार के लिए बैंड कम पड़ने लगे हैं। लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। जनप्रतिनिधि समय रहते चिकित्सालय को 50 बैंड में क्रमोन्नत किया जाता तो यहां की जनता को सभी सुविधाएं उपलब्ध होती। लेकिन नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केवल नाम का ही है जबकि भवन वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है मरीजों को क्या सुविधा मिल सकती है। ग्रामीण सेढमल सैनी सहित अन्य लोगों ने चिकित्सालय में सुविधाओं का अभाव बताया है और कहा कि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो आने वाले चुनावों में इसका असर देखने को मिलेगा। मंगलवार को भी चिकित्सालय में मरीज की ज्यादा भीड़ होने से एक बैंड पर दो दो मरीजों को लिटा कर उपचार किया गया है। और व्यवस्था बनाई गई ऐसी स्थिति और परिस्थिति को देखते हुए चिकित्सालय अतिरिक्त बेड बढ़ानेकी आवश्यकता है अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है इस कारण चिकित्सालय पर आसपास के गांव के मरीजों का भी यहां पर आना-जाना रहता है इस वजह से यहां पर ओपीडी ज्यादा होती है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................