पूर्व मंत्री गुढ़ा ने किशोरपुरा के किडनी पीड़ित इंद्राज सैनी को महाराष्ट्रा सरकार की एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएमएस जयपुर भेजा: चलेगा फ्री इलाज
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) किशोरपुरा गांव के किडनी की बीमारी से ग्रसित इंद्राज सैनी का अब जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चलेगा मानव सेवा संस्थान के संस्थापक सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि मंगलवार को पूर्व मंत्री विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने इंद्राज सैनी के आगे के इलाज के लिए महाराष्ट्र सरकार के द्वारा दी गई एंबुलेंस पीड़ित इंद्राज सैनी के घर भेजी है । उनके घर से इंद्राज सैनी के साथ महेश गुर्जर,लीलाधर सैनी,ओम प्रकाश सैनी और राजूराम सैनी को लेकर एम्बुलेंस जयपुर के एसएमएस स्थित पूर्व मंत्री के बंगले पर पहुंची जहां गुढा के सहायक चिकित्सक कमल खंडेलवाल,हनुमान खंडेलवाल, रोशन महावर ने एसएमएस के वरिष्ठ चिकित्सकों से इंद्राज के इलाज के लिए लंबी वार्ता की वार्ता के बाद चिकित्सकों की सलाह के अनुसार किडनी की बीमारी से ग्रसित इंद्राज सैनी की CBC,ESR,PTINR,LFT,RCT,HBSAJ,HCB,HIVब्लड सहित दर्जनों जांच करवाकर इंद्राज का इलाज शुरू करवाया । गौरतलब है कि इंद्राज पिछले 14 माह से गंभीर बीमार चल रहा था । इंद्राज की दोनों किडनियां डैमेज हो गई हैं । उनके घर की स्थिति बहुत अधिक खराब होने के कारण इंद्राज मरणासन्न अवस्था में था गत 13 सितंबर को गांव के समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपूरा अपनी टीम को लेकर इंद्राज की शुद्ध लेने मीडिया को साथ लेकर इंद्राज के घर पहुंचे । खबर मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद इंद्राज कि हम सब करेंगे सहायता के नाम से एक ग्रुप बनाया गया । जिसमें क्षेत्र सहित प्रवासी राजस्थानियों की ओर से 7 लाख 50 हजार से ज्यादा सहयोग राशि जुटाई जा चुकी है । अब इंद्राज के आये दिन होने वाली डायलासिस के पैसे नहीं लगेंगे