आदर्श विद्या मंदिर स्कूल छापोली के दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्राओं का हुआ जोरदार सम्मान
अंग्रेजी माध्यम के पियूष शाह ने किए 96.33% अंक प्राप्त, हिंदी माध्यम की छात्रा कंचन सैनी ने किए 96% अंक प्राप्त
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी निकटवर्ती ग्राम छापोली में स्थित आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहने एवं विद्यालय के 2 विद्यार्थियों ने टॉप परीक्षा पास करने पर उनका विद्यालय परिसर में जोरदार सम्मान किया गया l विद्यालय निदेशक बद्री प्रसाद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने का पूरा श्रेय हमारे विद्यालय की अनुभवी एवं परिश्रमी अध्यापकों की टीम को ही जाता है l सैनी ने विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है l इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम के छात्र पियूष शाह पुत्र वीरेंद्र कुमार साह ने 96. 33% अंक प्राप्त कर विद्यालय पर गांव का नाम रोशन किया है l वही हिंदी माध्यम की छात्रा कंचन सैनी पुत्री नंदलाल सैनी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं छापोली गांव का नाम रोशन किया है l विद्यालय निदेशक बद्री प्रसाद सैनी ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है अगर विद्यार्थी कठिन परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करें जिससे गांव विद्यालय एवं राज्य का नाम रोशन होता है l इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर छापोली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l