झडाया बजरंग धाम आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन कल: हजारों की तादाद में श्रद्धालु करेंगे प्रसादी करेंगे ग्रहण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र पचलंगी के पास स्थित झडाया बालाजी धाम आश्रम पर कल विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि बुधवार को मंदिर परिसर में भंडारे को लेकर मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया l झडाया बजरंग धाम आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज व राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विशाल भंडारे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है l झडाया बजरंग धाम आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल भंडारे के दौरान संतों की विदाई का कार्यक्रम भी होगा l भावरिया के अनुसार झडाया बजरंग धाम आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में 6 अप्रैल को विशाल पैदल निशान यात्रा झडाया से चला होती हुई श्री श्री 1008 श्री शीतल दास जी महाराज की धूणी ठिकरिया धाम पहुंचेगी l जिसमें भक्त लोग हाथों में निशान लिए हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते पैदल ठिकरिया धाम पहुंचेंगे l उसके बाद ठीकरिया धाम से वापस भक्त लोग 11:30 झडा बजरंग धाम आश्रम पहुंचेंगे l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने आगे बताया कि भंडारे में आसपास के गांव से अच्छी संख्या में आकर श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l