हरिपुरा के खान वाले बालाजी मंदिर के भंडारे में हसनला धाम के संत मौनी दास महाराज का हुआ सम्मान
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
हरिपुरा में खान वाले बालाजी मंदिर में मंगलवार को भंडारे का आयोजन कलश यात्रा के बाद हुआ। सुबह हरीपुरा की शिव मंदिर की जोहड़ी में कलश लेकर सैकड़ों महिलाएं एकत्रित हुई। पूजा -अर्चना के बाद कलश यात्रा को डीजे के साथ रवाना किया गया। नाचती गाती महिलाएं गांव के मुख्य मार्गों होती हुई मंदिर परिसर पहुंची।
राजेंद्र लोचिब ने बताया कि हर साल हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में विशाल मेला भरेगा l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भंवरिया ने कहा कि हवन से देवताओं को भोजन व पितृ मातृशक्ति को शांति मिलती है l कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। बालाजी मंदिर में पूजा -अर्चना की बाद प्रसाद का भोग लगाया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हंसनला धाम के संत हनुमान दास मौनी महाराज थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मदन लाल भंवरिया पचलंगी थे। इस अवसर पर भक्त घासीराम लौचिब ने संत मौनी महाराज को 5100 रु कपड़े भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान सैकड़ों भक्त गण मौजूद थे।