नारायणी धाम के लिए हुई सैन समाज की पदयात्रा की रवानगी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) नारायणी धाम (अलवर) जाने वाली सैन समाज की पदयात्रा को पदयात्रा के रवाना होने से पूर्व पदयात्रा के रथ एवं झंडे का पुजारी पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से पूजन करवाया गया। और नारायणी माता की आरती की गई। इस दौरान नारायणी माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा। पदयात्रा के दौरान सभी महिला पुरुष पदयात्री डीजे की धुन पर नारायणी माता के भजनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। पदयात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।
यात्रा शुभारंभ के अवसर पर पधारे लोगों का पदयात्रा समिति के अध्यक्ष सैन सहित अन्य अतिथियों का कमेटी की ओर से माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। पदयात्रा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि नारायणी धाम की पदयात्रा कस्बे से प्रारंभ होकर अलवर जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नारायणी धाम पहुंचेगी, जहां सभी यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पदयात्रा को लेकर लगभग एक सप्ताह से सैन समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य तैयारियों में जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि पदयात्रा का मार्ग में जगह-जगह सैन समाज एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा।