राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा तथा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस का मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चन्दवानी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में एनएसएस संवाद कार्यक्रम के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई तथा शहीद भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ शहीद भगत सिंह को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। स्वच्छता का संदेश देते हुए रिंकी खातून, आरती, संजना, मेघा, रजनदीप, काजल, कंचन, युक्ता, शिवानी, तनीषा, अंतिम आदि विद्यार्थियों ने रंगोली बनाई। कार्यक्रम में डॉ. विजय गुप्ता ने युवाओं को एक ओर शहीद भगत सिंह के जीवन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालकर प्रेरित किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की भावना को युवाओं में साकार करने तथा अपने व्यक्तित्व का विकास करने का संदेश दिया। युवाओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में रिंकी खातून ने आधुनिक युवाओं को देश सेवा की भावना को विकसित करने का संदेश दिया।
संजना ने युवाओं को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हुए कविता प्रस्तुत की। रजनदीप कौर ने कन्या भ्रूण हत्या पर 'देश को बचाना है तो बेटियाँ बचाइए' गीत की प्रस्तुति दी। मेघा ने 'राह में मुश्किलें होंगी हजार' कविता प्रस्तुत की। नोवेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और उसके महत्त्व पर प्रकाश डाला। काजल ने 'कुछ करना है तो डटकर चल' कविता की प्रस्तुति दी। कुशाल जाटव ने राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। युक्ता व्यास और अंतिम कुमारी ने भी काव्यमयी प्रस्तुति देकर राष्ट्रीय सेवा योजना की भावना को साकार किया। कार्यक्रम में साक्षी जैन, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, कस्तूरी देवी आदि सदस्यों ने सहयोग किया।