क्षमता से ज्यादा मिला विस्फोटक पटाखे का भंडारण: पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई, 10711 किलो का माल जप्त
मुंडावर (देवराज मीणा) जिला खैरथल तिजारा में अवैध रूप से विस्फोटक पटाखे की क्षमता से अधिक भंडारण पर की गई कर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह द्वारा स्पेशल टीम गठित कर की गई कार्रवाई द्वारा कार्रवाई में तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई जहां पर गोदाम में पहली कार्रवाई में बलम ग्राम के खैरथल के जंगलों में गोदाम बनाकर उसमें 524 पटाखे के डब्बे मिले जिसमें वजन 10711 किलो खैरथल 40 फुट रोडआनंद कॉलोनीनिवासी श्याम लाल सिंधी को किया गिरफ्तार दूसरी कार्रवाई में पुरानी मंडी केशव कलेक्शन स्थित की गई जिसमें 150 कार्टून मिले विभिन्न प्रकार के पटाखे एक को गिरफ्तार किया संजय पुत्र जिवतराम . को तीसरी कार्रवाई में अमरचंद की चक्की के पीछे पर पे शूमल की दुकान 350 कार्टून विभिन्न प्रकार के पटाखे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 1884 के तहत कार्रवाई की गई पुलिस द्वारा अवैध रूप से पटाखों का भंडार करने वाले पर की गई कार्रवाई अधीक्षक द्वारा बताया गया ऐसी कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी