नौगांवा तहसील में आज दो-दो नगर पालिकाओं का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
नौगांवा (छगन चेतीवाल) तहसील में आज दो-दो नगर पालिकाओं में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ, शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नवगठित नगर पालिका नौगांवा व मुबारिकपुर में अब विकास की गंगा बहेगी खान ने अपने संबोधन में साफिया जुबेर को धन्यवाद दिया क्योंकि बिना मांगे नौगांव को तहसील का दर्जा दिलवाया और कुछ ही दिनों मे मुबारिकपुर नौगांव तहसील को नगर पालिका के रूप में नई सौगात मिली इन क्षेत्रों को नगर पालिका के लिए चुना इसलिए क्योंकि यह क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटे हुए हैं यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर रहे हैं इन दोनों नगर पालिकाओं के लिए बाईपास रोडो के रूप में बंबोरा घाटा से बाईपास अतरिया बंद बाईपास मुबारिकपुर बाईपास बरामदा बाईपास नौगांवा बाईपास होते हुए भरतपुर के लिए फोर लाइन रोड निकलेगा जिंससे बेरोजगारों को रोजगार की रहा खुलेगी मुबारिकपुर मेंआज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नव निर्वाचत भूपेंद्र सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया वही नौगांव नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्लन कर सभी अतिथियों को साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया नवनिर्वाचित सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव सैनी को उदय गुर्जर मनोज सैनी उर्फ मन्नु सुरेश बरोका विनोद सांवरिया सुनील डागर राहुल गढ़ाई की ओर से ₹100000 की माला भेट की गई नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव सैनी ने सभी को धन्यवाद दिया इस मौके पर मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान लियाकत खान प्रधान गोबिंदगढ़ अतर सिंह प्रधान नौगांव सरोज राजेश राठी अनूप शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष नसरू खान भूपेंद्र सिंह अध्यक्ष मुबारिकपुर फतेह सिंह सांवरिया सुनील गड़ाई अशोक जैन राजेंद्र जैन समाजसेवी मोहनलाल सैनी पूर्व पार्षद गोविंद पटेल श्यामवीर पटेल एचपी गैस एजेंसीआदि मौजूद रहे