अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हुआ उद्घाटन : सभी की समस्याओं का होगा समाधान - लाखन मीना
भरतपुर:- वैर विधानसभा क्षेत्र के बयाना स्टेट हाइवे पर स्थित डा भीम राव अंबेडकर भवन में वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि भरतपुर रेंज के आईजी रुपिन्दर सिंघ रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा को वैर विधानसभा क्षेत्र में पदस्थापित किया गया है। एएसपी मीना द्वारा बताया कि वैर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर लगाम लगेगी और वैर विधानसभा की जनता को भरतपुर नहीं जाना पड़ेगा जनता को सुविधा मिलेगी और सबको न्याय मिलेगा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा सभी की समस्याएं सुनी जाएंगी और सबका समाधान होगा।
जिसका क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं कई विभागों के प्रशासनिक अधिकारी एवं भुसावर पुलिस उपाधीक्षक सीता राम बैरवा के नेतृत्व में वैर, हलैना , भुसावर से थाना प्रभारी नरेश पोशवाल, विजय सिंह मीना, भूरीसिंह, बृजभान, श्रीलाल मीना सहित कई पुलिस कर्मियों द्वारा प्रबंधन कार्य किया एवं कर्मचारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का माला साफा एवं गुलदस्तों के द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया इस मौके पर सभी को शानदार दाल बाटी चूरमा की दावत दी इस अवसर पर वैर कांग्रेस अध्यक्ष किशनलाल धाकड़, वैर एसडीएम ललित कुमार मीणा,नीरज गर्ग, विष्णु महावर चैयरमैन वैर, अलीम खान पार्षद,सुनीता प्रकाश जाटव नगरपालिका अध्यक्ष भुसावर, पूर्व चैयरमैन मुकेश सैनी पूरन धाकड़, तोता पूर्व प्रधान, रंगलाल मीना, धारा मीना टूंडपुरा, क्रष्णवीर गुर्जर, व्यापार मंडल से राधे जिंदल, सुनील शर्मा, कई पत्रकार, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी पंच सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं अधिकतर कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं कई विभागों से आधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।