घायल वन्यजीवों का रेस्क्यू व पर्यावरण संरक्षण के लिए शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई हुए सम्मानित
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई अध्यापन के साथ-साथ घायल वन्यजीवों का रेस्क्यू, प्लास्टिक मुक्त धरती अभियान, जूठन मुक्त भोजन अभियान व पर्यावरण संरक्षण के लिए तन, मन व धन से समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए खेजङली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। संस्थान के अध्यक्ष मलखानसिंह विश्नोई ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन्यजीवों की सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे उत्तम सेवा कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गयि ताकि नयी ऊर्जा और जोश के साथ सेवा कार्यों को जारी रखें।कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के प्रभारी खमुराम बिश्नोई ने बताया कि शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई शिक्षण समय के बाद अपने निजी वाहन से घायल वन्यजीवों का रेस्क्यू कर मां अमृतादेवी वन्यजीव संरक्षण संस्थान कातरला तक पहूंचाकर प्राथमिक उपचार के बाद संस्थान को सुपुर्द करते हैं इसके अलावा वृक्षारोपण, पक्षियों के लिए परीण्डे लगाना, गौसेवा, समाज सेवा, रक्तदान शिविर का आयोजन जैसे सेवा कार्यों से जुङकर प्रेरणास्रोत का कार्य करते जो बहुत ही प्रशंसनीय है।