शहीद ए आजम भगत सिंह की 116वी जन्म जयंती मनाई
लक्ष्मणगढ़ (कमलेश जैन) पुराने बस स्टैंड स्थित भगत सिंह सर्किल पर क्रांतिकारी भगत सिंह की मूर्ति पर नवयुवकों द्वारा शुद्ध जल से स्नान करा पुष्प माला पहनाई । उपस्थित लोगों ने देशभक्ति नारे लगाए गये। मौके पर प्रेम पटेल प्रदेश सचिव व जसवंत सिंह नरुका ने बताया कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी थे।जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किया बिना अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली । भरत सिंह पटेल ने बताया कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में हुआ था। महज 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने देश को स्वत्रंता दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे ।
तुफान नरुका ने बताया कि भगत सिंह का ये जुनून देख कर ब्रिटिश सम्रराज्य हिल गया था। इसीलिए भगत सिंह के इस योगदान को आज हम उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। सौरभ साहू ने बताया कि भगत सिंह को लिखने का बहुत शौक था, जेल में भी भगत सिंह लिखते थे और उनकी डायरी चर्चित थी । त्रिलोक मीणा ने बताया कि भगत सिंह ने हंसते-हंसते अपने प्राण अपने देश के लिए न्योछावर कर दिए ।इस मौके पर प्रेम पटेल प्रदेश सचिव जसवंत सिंह नरुका तुफान नरुका सौरभ साहु भरत सिंह पटेल त्रिलोक मीणा गजेन्द्र सिंह कैमला नरेंद्र उर्फ बंटी जैनआदि मौजूद थे।