फर्जी सिम कार्ड की खरीद फरोख्त करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार 34 फर्जी सिम कार्ड 2 मोबाइल नगदी व एक बाईक जब्त

फर्जी सिम कार्ड की खरीद फरोख्त करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार ,,,,34 फर्जी सिम कार्ड 2 मोबाइल नगदी व एक बाईक जब्त

Sep 28, 2023 - 19:08
Sep 29, 2023 - 09:19
 0
फर्जी सिम कार्ड की खरीद फरोख्त करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार  34 फर्जी सिम कार्ड 2 मोबाइल नगदी व एक बाईक जब्त
फोटो- जुरहरा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जुरहरा (डीग/ रतन वशिष्ठ) गांव सोनोखर रसूलपुर के मध्य निर्माणाधीन पुलिया के निकट गुरूवार को पुलिस ने नाकाबंदी कर दो युवको को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 फर्जी सिम कार्ड,  2मोबाइल, 4700 रूपये की नगदी व एक बाईक को जब्त किया है, दोनो गिरफ्तार युवक कांमा थाने के गाँव नंगला शहजाद के निवासी है तथा फर्जी सिम खरीद कर ओएलएक्स पर ठगी करने वाले लोगो को मंहगे दामों पर बेचने का काम करते है।
थाना प्रभारी महेश मीणा ने बताया कि गुरूवार को सूचना मिली कि 2 युवक अपाची बाईक पर गाँव रसूलपुर की तरफ आ रहे है, जो फर्जी सिम बेचने का काम करते है, इस पर  सोनोखर-रसूलपुर के निकट निर्माणाधीन पुलिया पर पुलिस ने नाकाबंदी की, कुछ देर बाद  2 युवक बाईक पर आते दिखे, जिन्हे रूकवा कर पूछताछ की तथा तलाशी ली, उनके कब्जे से 34 फर्जी सिम कार्ड,  2 मोबाइल,  सिम बिक्री के 4700 रूपये नगद व बाईक को जब्त किया है, गिरफ्तार युवक कांमा थाने के गाँव नंगला शहजाद निवासी आसिफ पुत्र इलियास तथा आयात पुत्र इकबाल है, दोनो बाहर से फर्जी आधार कार्ड पर सिम जारी करवा कर खरीदकर लाते है और उन सिम कार्ड को मंहगे दामों पर उन लोगों को बेचते है जो लोग आनलाईन ठगी का काम करते है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कूटरचित तरीके से फर्जी आधार कार्ड पर सिम जारी करवा कर खरीदना और उन्हे ओएलएक्स के जरिए ठगी करने वालो को बेचने को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों से और पूछताछ कर रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow