जिनवाणी माता की निकाली पालकी शोभायात्रा
जुरहरा (डीग/ रतन वशिष्ठ) कस्बे में चल रहे जैन समाज के दशलक्षण धर्म कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जैन अनुयायियो भगवान वासपुज्य का निर्वाण दिवस एंव अनन्त चतुर्दशी पर्व भक्तिभाव से मनाया गया तथा जैन ग्रन्थ जिनवाणी माता की पालकी कस्बे में निकाली गई। पयुर्षण पर्व के तहत इन दिनों चल रहे दशलक्षण धर्माे के अन्तिम दिन अनन्त चतुर्दशी पर्व मनाया गया, जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण विधान के दौरान जिनेन्द्र भगवान की शांतिधारा की गई। भगवान की प्रतिमा के समक्ष भगवान वासपूज्य का निर्वाण लड्डू चढाया गया। इससे पूर्व दोपहर को जैन ग्रन्थ जिनवाणी माता की पालकी चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गई जो कस्बे के मुख्य बाजार सहित गली मौहल्लों से होते हुये वापस मंदिर पहुंची जहां संगीतमय सामुहिक पूजा-अर्चना की गई। शनिवार को जैन समाज की ओर से चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मन्दिर से श्रीजी की रथ यात्रा निकाली जायेगी।
फोटो- जुरहरा, जिनवाणी माता की पालकी निकालते हुए।