सीकरी थाना पुलिस की कार्यवाही: मिल्क पाउडर के कट्टे चोरी करने के मामले में फरार मुलजिम तालिम गिरफ्तार
सीकरी (शैलेंद्र गर्ग) सीकरी थाना पुलिस ने मिल्क पाउडर क़े कट्टे चोरी क़े मामले मे फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि करीब दो साल पूर्व पवन कुमार पुत्र बलवन्त निवासी कस्बा सीकरी ने बताया कि सीकरी मे उसकी नगर पहाडी के मैन मार्ग पर किराना की थोक की दुकान हे। जिसक़े लिये मैने सीकरी मे पुरानी सब्जी मंडी क़े पीछे कारी इलियास क़े स्कूल के सामने गोदाम किराये पर ले रखा हे। जिसमे मेरा माल भरा हुआ था। बीती रात्रि को चोरो ने मेरे गोदाम मे रखे अमूल कम्पनी का स्कीमड मिल्क पाउडर के 45 बैग जिसमे कुल वजन 1125 किलो व 70 कट्टे अमूल कम्पनी के कुल वजन 1750 किलो चुरा ले गये। इस माल का कुल वजन 2875 हे व मूल्य लगभग दस लाख रू हे। जिसपर मामला दर्ज कर कार्यवाही की गईं। उसी मामले मे वांछित मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर की सूचना पर बस स्टैण्ड कस्बा सीकरी से आरोपी तालिम को डिटैन किया गया। मुलजिम तालिम पुत्र अयूब मेव निवासी गूजर नगला थाना फिरोजपुर झिरका (हरियाणा) को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया और आरोपी क़े बताये स्थान से दो कट्टे मिल्क पाउडर क़े बरामद किये। इसी मामले मे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हे।