टपूकड़ा महाविद्यालय में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' का आयोजन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चल रहे 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत आज स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में वृहद स्तर पर साफ सफाई का कार्य किया गया। इस सफाई अभियान की शुरुआत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चोपड़ा के द्वारा छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की गई। छात्राओं ने इस शपथ अभियान में हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने के साथ-साथ गंदगी न करने और न करने देने की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वयं सेविकाओं ने संपूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई करते हुए महाविद्यालय परिसर को कचरा मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली। प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में स्वच्छता को जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग मानते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की छात्राओं को प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी प्रो चोपड़ा ने अपने वक्तव्य में अपने आसपास के परिवेश, मोहल्ला, समाज गांव को कचरे से मुक्त रखने के उपाय बताते हुए प्लास्टिक कचरे से निजात पाने हेतु स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया। महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो डॉ उमा शर्मा ने छात्राओं को अपने दैनिक जीवन में साफ सफाई को अनिवार्य रूप से महत्व देते हुए निरंतर अपने परिवेश के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की बात छात्राओं से कही। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।