नाथद्वारा में AAP की प्रेस वार्ता, नाथद्वारा विधानसभा की जनता के लिए केजरीवाल की 7 गारंटी
नाथद्वारा (राजसमन्द, राजस्थान/ पप्पूलाल कीर) नाथद्वारा के एक निजी होटल में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित हुई। प्रेसवार्ता के दौरान केजरीवाल की गारंटी कार्ड का विमोचन किया गया । आम आदमी पार्टी नाथद्वारा विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। प्रेस वार्ता के समय आम आदमी पार्टी से नाथद्वारा विधानसभा के लिए चार नाम सामने आए। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फुलेरा दिलीप अग्रवाल, पूर्व खमनोर पंचायत समिति सदस्य निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू लाल कीर, खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेश चंदेल, पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य प्रकाश सनाढ्य का नाम सामने आया।
गारंटी कार्ड में 7 मुख्य बातों का किया गया जिक्र, जिसके आधार पर आप चुनावी मैदान में दिखायेगी दम,
■ बिजली गारंटी
1.दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
2. राजस्थान के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
3. राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।
■ शिक्षा गारंटी
1. राजस्थान के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी।
2. दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा।
3. दिल्ली की तरह राजस्थान में भी प्राइवेट स्कूलों की नाजायज़ फीस नहीं बढ़ने देंगे।
4. सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा।
5. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।
6. शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।
■ स्वास्थ्य गारंटी
1. 'दिल्ली की तरह राजस्थान के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा।
2. की तरह सभी दवाइयाँ, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।
3. दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
4.राजस्थान के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।
5. सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे राजस्थान में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
■ भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की गारंटी
1. दिल्ली की तरह राजस्थान में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।
2. किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ, कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा। आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी।
■ महिलाओं के लिए गारंटी
1. 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।
■ शहीद सम्मान राशि की गारंटी
1. भारतीय सेना और राजस्थान पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार कौ करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
■ कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी
1. सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।
2. संविदा का प्रथा बंद करेंगे।
नाथद्वारा विधानसभा के लिए 5 संकल्प !
- 1- मनमाने विकास से मु्क्ति
- 2- नगरपालिका द्वारा किये गये अतिक्रमण से मु्क्ति
- 3- नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मु्क्ति
- 4- फोरलेन हेतु बाईपास का निर्माण
- 5- रोजगार के अवसरों मे वृद्धि
इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य व सचिव अमित वर्मा, जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह, महासचिव भरत पालीवाल, दिलीप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, उपाध्यक्ष सुरेश जोशी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत, नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सनाढ्य, देलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सुथार, कपिल पालीवाल नटवर लाल, कमलेश भारती आदि उपस्थित थे।