बानसूर से लड़ूंगा चुनाव,जनता देगी अपना आशीर्वाद - डॉ रोहिताश शर्मा
बानसूर (बहरोड़-कोटपुतली/ राजस्थान) पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा सोमवार को बानसूर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान डॉ.शर्मा ने कस्बे के कोटपूतली रोड स्थित अपने निजी कार्यालय पर प्रेस वार्ता करतें हुए कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार से वसुंधरा राजे गुट को नजर अंदाज किया है उस ढंग से तो आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। भैरोंसिंह शेखावत के बाद राजस्थान भाजपा में वसुंधरा राजे सिंधिया ही सर्वमान्य नेता है और उन्हें इस कदर नजर अंदाज करना पार्टी के हित में नहीं है । इस दौरान पूर्व मंत्री शर्मा ने शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ने पर कहा कि मैं पार्टी से दूर नहीं हुआ बल्कि कुछ स्वार्थी लोगों ने मुझे षड्यंत्र करके पार्टी से बाहर निकाल दिया। भाजपा मेरी मां है तो शिवसेना मेरी मौसी है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे सब साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं बानसूर से चुनाव लड़ रहा हूं और मुझे जनता का आशीर्वाद भी मिलेगा मुझे किसी टिकट की आवश्यकता नहीं मुझे जनता टिकट देगी।