महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
वैर (भरतपुर) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन विधालय प्राचार्य ममता मीणा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन बालिकाओं के द्वारा किया गया तथा सामूहिक रूप से छात्राओं द्वारा रामधुन 'रघुपति राघव राजा राम' का गायन किया गया । कार्यक्रम में प्राचार्य ममता मीणा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया । विधालय
प्राचार्य ममता मीणा ने बताया कि इन दोनों महापुरुषों की जयंती को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत विद्यालय में गांधी दर्शन, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, बुनियादी शिक्षा, युवा पीढ़ी में प्रासंगिकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विधालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टाफ ने मिलकर आयोजन को सफल एवं गरिमापूर्ण बनाया । कार्यक्रम में अपर्णा शर्मा, गीता चौधरी, सत्यप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा,समय सिंह गुर्जर, बिनोद धाकड़,नैमसिंह आदि मौजूद रहे।