विद्या मन्दिर विद्यालय में मनाई शास्त्री -गांधी जयंती: स्वदेशी सप्ताह का समापन निकाली रैली
जुरहरा (डीग/ रतन वशिष्ठ) विद्या भारती संस्था के विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर में सोमवार को लालबहादुर शास्त्री महात्मा गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए इस अवसर पर चल रहे स्वदेशी सप्ताह कार्यक्रम का समापन भी किया गया, विद्यालय के बच्चो ने रैली निकाल स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की तस्वीर के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित, तथा वंदना के साथ किया गया इस अवसर पर बच्चो द्वारा कविता पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय में कार्यक्रम वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक मोरमुकुट जैन, विनोद मानवी, डा0 सोहनलाल शर्मा, पूर्व सरपंच मदनमोहन माहौर,आचार्य राहुल साहू, तुषार शर्मा, नवीन,मौजूद रहे, संचालन संस्था के आचार्य महेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, वही स्वदेशी वस्तुओं के महत्व को समझाया और उन्हे अपनाने का आह्वान किया तथा विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने पर जोर दिया ।