झूलते तारों में दौड़ा करंट डीजे पर नाच रहे युवक की मौत एक दर्जन लोग धायल
वैर उपखंड की ग्राम पंचायत ललित मूढिया के गांव बाई में झूलते विद्युत तारों को ऊपर किया तो करंट दौड़ गया और डीजे पर नाच रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष झुलस गए। जिनमें से एक महिला को भरतपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार वाई का नगला वाई निवासी किशन सिंह मीणा रेलवे में चालक के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। उसने अपनी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में भोज किया था। जिसमें शामिल होने के लिए नाचते गाते महिला पुरुष डीजे के साथ-साथ चल रहे थे। तभी रास्ते में झूल रही 1100 केवी विद्युत लाइन को ऊपर किया तो युवक को बिजली लग गई। क्योंकि सर्विस लाइन जगह जगह से क्षतिग्रस्त थी व उसमें जगह-जगह तार निकल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली लगते ही सर्विस लाइन से अंगारे निकलने लगे साथ ही डीजे पर नाच रहे महिलाओं को करंट लग गया ।जिससे दर्जन भर महिलाएं घायल हो गई और डीजे पर नाच रहे डीजे मालिक मनीष मीणा निवासी ऊनापुर की मौत हो गई ।जबकि मुकेशी पत्नी सुरेश, राजवीर पुत्र बिशन सिंह, गुडिया पुत्री सतीश, लखन वाई पत्नी मुकेश, मोनिका पुत्री श्यामलाल, मेवा पत्नी राहुल, व गुड़िया पुत्री ओमप्रकाश गंभीर रूप से झुलस गए।
टल गया बडा हादसा - जिस जगह पर हादसा हुआ था वहीं खड़े एक व्यक्ति ने बांस से युवक से चिपकी सर्विस लाइन को हटा दिया। जिससे डीजे में प्रवाहित हो रही बिजली हट गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद ग्रामीण घायलों को व मृतक मनीष को हलैना चिकित्सालय लेकर आए। जहां से मृतक के परिजन उसे भरतपुर ले गए। तथा धायल महिलाओं को चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से मुकेश पत्नी सुरेश की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।