किसान रघुवीर स्वामी के खेतों में बाजरे की बेहद उत्तम बाजरा उपज: किसान कौशल की सराहना
नीमुचाना, कोसलपुर: बानसूर के निमुचाना में रहने वाले किसान रघुवीर स्वामी के खेतों में इस साल बाजरे की उपज का खजाना बरसा है। इनके 2 बीघा के खेतों में बोए गए बाजरे के पौधों ने कायमत धर दी है। बाजरे के पौधों की लंबाई इनके खेत में लगभग 13 से 15 फुट तक पहुँच गई है, जिसमें सिरे का उच्चाय लगभग 3 से 4 फीट का है। इसे देखकर आसपास के किसान हैरान हैं और इस किसान की कृषि कौशल की सराहना कर रहे हैं।
रघुवीर स्वामी ने पिछले साल तुर्की से बाजरे के बीज मंगवाए थे और इस साल अपने खेत में उन्होंने इसकी बुआई की। किसान ने बताया कि इस बाजरे की पौधों को नियमित पानी और उपयुक्त खेती तकनीकों से पला गया है, जिससे इनकी उपज इस तरह की है।इस बाजरे के पौधों से उन्हें 2 बीघा के खेत में करीबन 25 से 30 क्विंटल बाजरा की उपज की संभावना है। इस सफलता से रघुवीर स्वामी ने अपने कृषि उत्पादन को एक नया दिशा देने में सफलता प्राप्त की है।