देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

Dec 26, 2023 - 19:47
 0
देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी)

कस्बे के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के 5 वें दिन मंगलवार को देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता सेवानिवृत प्रोफेसर हजारी लाल मौर्य ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक देश के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि युवा वह होता है जिसमें सीखने की ललक होती है तथा जिसके विचार नये होते है। उन्होनें स्वयंसेवकों से तर्कशील बनने के लिए कहा तथा अधिक से अधिक समय पुस्तकालय में बिताने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को समानता की दृष्टि से देखने और ऐसा महसूस करवाने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत हम सजे वसुन्धरा संवार दें तथा राष्ट्रगान का गायन किया और नारों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओं बेटी पढाओं का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने देश भक्ति गीत, कविताओं का गायन भी किया। संदीप कुमार आर्य ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.पी.सी.जाट, प्रो. सुरेश कुमार यादव, एनएसएस संयोजक सज्जन सिंह यादव, डॉ.पदमा मीणा, नरेन्द्र कुमार मीणा समेत बडी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकायें मौजूद रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................