श्रमदान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) स्थानीय राजपूताना पी.जी. कॉलेज में सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर के 6 वें दिन श्रमदान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सह आचार्य सुरेश कुमार यादव ने कहा कि श्रमदान लोगों को अपने कौशल का विकास करने, समाजोत्थान व सामाजिक विकास की भावना पैदा करने में अहम भूमिका अदा करता है। यादव ने कहा कि श्रमदान समाज की गतिविधियों में शामिल होने वाले व्यक्तियों के निस्वार्थ सेवाभाव व परहित का संदेश देता है।
अध्यक्षता करते हुए निदेशक महेंद्र चौधरी ने कहा कि श्रमदान से व्यक्ति का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने श्रमदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद सैनी ने किया। स्वयंसेवको ने सूरदास वाली, झमेलावाली व पट्टावाली ढ़ाणी आदि गोद ली गई बस्तियों में साफ सफाई की। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद धोलीवाल, ताराचन्द सैनी, नीरु सैनी, सुरेश कुमार रिवालिया, एस.के. शर्मा, नीरज, राधेश्याम, संतोष सैनी, पुनीत नागर, भारत सैनी, मंथलेश गुर्जर, रेखा यादव, हेमलता, भावना जोशी, मनीष मीणा, शालु शर्मा, बबीता मित्तल, चंचल, मन्नु शर्मा, केदारनाथ, हेमन्त सैनी समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे।