रोटी बैंक ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालकों को किया जागरूक
बानसूर (भारत कुमार शर्मा)
आज रोटी बैंक की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर कोटपुतली रोड पर वाहन चालकों को रोटी बैंक संचालक आर सी यादव के नेतृत्व में टीम ने पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, बाईक चालकों को अनिवार्य रूप से हेल्मेट पहनने और वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान डीएसपी सुनील जाखड़ और थाना अधिकारी हेमराज सराधना ने सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन किया। वाहन चालको को गुलाब का फूल देकर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया की कहा की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है।थाना प्रभारी हेमराज सराधना ने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करे।जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि आजकल जितनी भी सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो रही वह सिर में चोट लगने से हो रही है। जिसका मुख्य कारण बिना हेलमेट के वाहन चलाना है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि जब भी घर से वाहन लेकर निकले हेलमेट जरूर लगाएं।इस दौरान डीएसपी सुनील जाखड़, थाना प्रभारी हेमराज सराधना,रोटी बैंक संचालक आरसी यादव,प्रधानाचार्य मनोरमा यादव, व्याख्याता जितेंद्र कुमार ,बिरजू ,दिनेश कुमार, कारण गुर्जर,यादराम,रामसिंह यादव सहित रोटी बैंक की टीम मौजूद रही।