श्री राम जन्मभूमि अयोध्या तक पैदल जाएगा विराटनगर का मनोज(बादशाहपुर) :प्रतिदिन पैदल 30 किलोमीटर
पावटा (अजय शर्मा )
यदि मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई काम कठिन नहीं ऐसा ही जज्बा विराटनगर शहर के मनोज बादशाहपुर ने दिखाए मनोज विराटनगर से श्री राम जन्मभूमि अयोध्या तक करीब 750 किलोमीटर पैदल जाएगा वह रामलला विराजमान कार्यक्रम में शरीक होंगे यह है पद यात्रा उन्होने पूजा अर्चना के बाद शुरू कर दी । मनोज ने यह निर्णय 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के उपरांत अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में किया ।
विक्रम सिंह बादशाहपुर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड सहसंयोजक विराट नगर ने बताया कि राम मन्दिर अयोध्या में राम जन्मभूमि के स्थान पर बनाया जा रहा एक हिन्दू मन्दिर है जहाँ रामायण के अनुसार, हिन्दू धर्म के प्रमुख देवता भगवान श्रीराम का जन्मस्थान है।
उन्होने कहा कि कुछ देर के लिए यह सोच लें कि इस पवित्र अवसर पर एक सामान्य नागरिक हूं, जो किसी गांव में बैठा है तो मेरे मन में भी उतना ही आनंद और संतोष होगा जितना की प्रधानसेवक के रूप में उन्होंने कहा कि ये खुशी सिर्फ हमारी ही नहीं है. यह भारत के 140 करोड़ लोगो के हृदयों की खुशी और संतोष का अवसर है