विद्या का दान ही सर्वोत्तम दान है। इससे बड़ा कोई दान नही।

Dec 23, 2023 - 18:36
Dec 23, 2023 - 19:29
 0
विद्या का दान ही सर्वोत्तम दान है। इससे बड़ा कोई दान नही।
फ़ोटो/छात्राओं को पुस्तक भेट करते अतिथि

राजगढ़। विद्या का दान ही सर्वोत्तम दान होता है। भोजन, रुपया और संपत्ति तो क्षणिक होते हैं और कभी न कभी खत्म हो जाते हैं लेकिन शिक्षा जीवन के हर मोड़ पर काम आती है। अगर कन्याओं को विद्या दान दिया जाए तो इससे बड़ा पुण्य कोई दूसरा नहीं है, क्योंकि एक सुशिक्षित नारी एक सभ्य समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाती है। इसी को चरितार्थ किया है सर्व समाज हैल्प टीम ने।शनिवार को सर्व समाज हैल्प टीम की ओर से एक समारोह में कन्या महाविद्यालय राजगढ़ में अध्ययनरत छात्राओं को बीए कोर्स की पुस्तक भेंट की। पुस्तक वितरण का यह कार्यक्रम  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दीपक मीना के मुख्यातिथ्य एंव  अध्यक्षता  कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कन्हैयालाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  टीम के संयोजक प्रकाश भाबला एवं अध्यक्ष रामसिंह बडला ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने सर्व समाज हेल्प टीम से जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के लिए बीए कोर्स की पुस्तक निशुल्क दिए जाने की मांग की। इस मौके पर पुस्तके पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। जब ये बालिका उतीर्ण होकर अगली कक्षा में जाएगी तब इन पुस्तको को लाइब्रेरी में जमा करना होगा। जिससे आने वाली नवीन बालिकाओं को भी इन पुस्तकों का लाभ मिल सकेगा। सर्व समाज हेल्प टीम शिक्षा, चिकित्सा सहित अनेक क्षेत्रों में सामाजिक कार्य से जुड़ी हुई है। इस मौके पर महिला सदस्य सीमा सिर्रा ने कहा की शैक्षणिक सहयोग सर्वश्रेष्ठ दानो में माना गया है। इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नही है। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दीपक मीना ने कहा की विद्यालय एवं महाविद्यालयों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। यही शिक्षा का मंदिर समाज में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। इस मौके प्राचार्य व अतिथियों ने टीम की ओर से किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। प्राचार्य मीणा ने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर सुनिल भाकरी, रामकेश रतनपुरा, ललित फिरोजपुर, राजेश, सुरेन्द्र व अमीचंद कांदोली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow