कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव का जन विश्वास कार्यक्रम जारी
कोटपुतली (ईशाक खान) कोटपूतली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा चौथी बार प्रत्याशी बनाये गये गहलोत सरकार के निवर्तमान उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में शुरू किया गया जनसम्पर्क अभियान जन विश्वास कार्यक्रम शनिवार को भी बदस्तुर जारी रहा। यादव ने छारदड़ा समेत विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जनसम्पर्क करते हुए क्षेत्रवासियों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उनका ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए दीपोत्सव की रामा-श्यामा भी की। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वागत व नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि जिला बन चुका कोटपूतली अब विकास के एक नये युग में प्रवेश करने को तैयार है। इसके लिए जनता का सहयोग बेहद आवश्यक है। वर्ष 2018 में किये वादे के अनुरूप कोटपूतली जिला बन चुका है। आने वाले समय में कोटपूतली दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर प्रगति करेगा। जिला मुख्यालय के साथ-साथ बाईपास एक्सप्रैस वे गांव में आवागमन को सुगम बना रहा है। जिससे तेजी से प्रगति होगी। साथ ही कोटपूतली में आईटी सैक्टर लाने की भी तैयारी है। जनता का आर्शीवाद मिलेगा तो यहां के युवाओं व बेरोजगारों को असीमित विकास व प्रगति के अवसर मिलेगें। जरूरत इस बात कि है कि हम एकजुटता के साथ शांति, सद्भावना व निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़े। यादव का ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर अपार जोश, उल्लास व उत्साह के साथ स्वागत करते हुए प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी व गोकुल चंद आर्य, पूर्व अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, एड. अमीलाल यादव, एड. समर सिंह यादव, अंकित घोघड़, मीणा समाज के तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा, सतीश छावड़ी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।