रोडवेज स्थापना दिवस पर अजमेर चौराहे की बुकिंग विंडो बंद, यात्री परेशान
भीलवाड़ा (बद्रीलाल माली) राजस्थान की सड़कों पर रोडवेज का परिवहन आज ही के दिन शुरू किया गया था और आज 1 अक्टूबर को कई जगह राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, मगर यह दुर्भाग्य का विषय है की अजमेर चौराहे पर स्थित भीलवाड़ा आगार की एक बुकिंग विंडो आज ही के दिन बंद पड़ी हुई है।
भीलवाड़ा शहर के अति व्यस्त चौराहे पर जहां चारों दिशाओं से आने वाले यात्री वाहन के इस महत्वपूर्ण पॉइंट पर रोडवेज विभाग की इस विंडो के बंद होने से यहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों को बसो के आवागमन की जानकारी देने वाला कोई कर्मचारी यहां नहीं मिलने से आम जनता परेशान हो रही है, वही भीलवाड़ा से अजमेर जाने वाली रोडवेज बस के चालक और परिचालक भी परेशान हो रहे हैं, भीलवाड़ा डिपो के उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण जहां रोडवेज को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है वही यात्रियों को अधिक किराया देकर निजी बसों में यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।